Loading election data...

Bihar Politics: गिरिराज सिंह की मांग पर भड़क गई जदयू, भाजपा के फायर ब्रांड नेता को दी ये सलाह

Bihar Politics: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहनेवाले गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक खास मांग कर दी थी. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दशहरा में शिक्षकों की छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी, जिसपर जदयू ने तीखा हमला किया है.

By Ashish Jha | September 29, 2024 10:28 AM
an image

Bihar Politics: पटना. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह की एक मांग पर जनता दल (यू) भड़क गयी है. अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहनेवाले गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक खास मांग कर दी थी. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दशहरा में शिक्षकों की छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी, जिसपर जदयू ने तीखा हमला किया है.

गिरिराज ने की थी नवरात्र में अवकाश बढ़ाने की मांग

गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दशहरा में शिक्षकों की छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी. गिरिराज ने लिखा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए”. गिरिराज सिंह की इस मांग पर जदयू का जवाब आया है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने एक्स पर लिखा, “मैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी से पावन पर्व नवरात्र के अवसर पर उनसे अपनी निजी कोष से पटना सहित पूरे राज्य में फलाहार व्यवस्था करने की मांग करता हूं”.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

बयानों के कारण विवादों में रहे हैं गिरिराज सिंह

धर्म को लेकर कभी कभी गिरिराज सिंह के बयान गठबंधन के सहयोगी दलों को असहज कर देते हैं. भाजपा के साथ गठबंधन में रहने के बावजूद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू धर्म को लेकर बयानबाजी करने से बचती रही है. न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ना ही उनकी पार्टी के नेता कभी किसी धर्म के बारे में खुलकर बयान देते हैं, लेकिन सहयोगी दल भाजपा के नेताओं के बयान को लेकर जदयू को भी अक्सर फजीहत झेलनी पड़ती है. जदयू लगातार इस बात को कहती रही है कि वह सभी धर्म और जाति का सम्मान करती है.

Exit mobile version