Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है. इसको लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव में अभी 7-8 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं. वहीं इस बीच सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर जेडीयू नेता आनंद मोहन ने कहा, अगर पत्रकार का बेटा पत्रकार, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर तो राजनीति में नई पीढ़ी का स्वागत है. वहीं चेतन आनंद के चुनाव लड़ने के सवाल पर वो भड़क गए.
तेजस्वी पर आनंद मोहन ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के डीके बॉस और वसूली वाले आरोप पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी पटना गवाह है कि उनके छोटे से शासनकाल में सैकड़ों करोड़ रूपए उनके गुर्गों के द्वारा वसूली की गई. नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने की अटकलों पर आनंद मोहन ने तंज कसते हुए कहा, उनके पिता जी दरवाजा खोलते हैं, सीएम नीतीश साथ चले जाएं तो सब अच्छा हो जाएगा, चाचा हो जाएंगे मुख्यमंत्री, इनकी हालत अंगूर खट्टे हैं वाली है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
निशांत ने पिता के लिए मांगा था वोट
बता दें कि अब तक राजनीति की दुनिया से दूर रहने वाले सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने बीते 8 जनवरी को अपने पिता नीतीश के साथ उनके गृह नगर बख्तियारपुर गए थे, जहां स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का अनावरण किया गया. इस दौरान अपने पिता से कुछ कदम की दूरी पर खड़े होकर उन्होंने पत्रकारों से कहा था, ‘अगर संभव हो, तो जेडीयू और मेरे पिता को वोट दें और उन्हें फिर से वापस लाएं.’ निशांत कुमार का सीएम नीतीश कुमार को लेकर यह अपील ही जेडीयू में उनकी एंट्री का आधार माना जा रहा है. पार्टी के भीतर काफी दिनों से निशांत कुमार को लेकर चर्चा है.
ALSO READ: Bihar News: बिहार के इस जिले को एयरपोर्ट की सौगात, लंबे समय से थी लोगों की मांग