Bihar Politics: जीतन राम मांझी की चुनावी अखाड़े में पीके को चुनौती, पहलवान लड़ता है तभी न पता चलता है
Bihar Politics: बिहार में कभी भी चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. बिहार में तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीट खाली है. इसमें से तीन सीटें महागठबंधन की हैं, जबकि एक सीट एनडीए में शामिल पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की है.
Bihar Politics: पटना. बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भले ना हुई हो, लेकिन दलों ने तैयारी और नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इमामगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार उतारने पर जीतन राम मांझी ने कहा, “हर कोई उम्मीदवार देता है. बहुत सारे निर्दलीय उम्मीदवार भी आते हैं. अब जनता के ऊपर है. जब अखाड़ा में आएंगे… पहलवान लड़ता है तभी न पता चलता है कि कौन कैसा होता है.”
इमामगंज सीट से किया जीत का दावा
उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. जीतन राम मांझी ने उपचुनाव के एलान से पहले ही जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इमामगंज में ‘हम’ पार्टी चुनाव जीतेगी. बेलागंज विधानसभा में नतीजा उलट होगा. यहां आरजेडी की सीट छिन जाएगी. जेडीयू के लोग लड़ेंगे और हमारे एनडीए के जो भी कैंडिडेट होंगे वह चुनाव जीतेंगे. एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि ‘हम’ पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा, इसके लिए संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. इसमें तय किया जाएगा कि ‘हम’ पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा.
गिरिराज सिंह यात्रा निकाल रहे तो क्या गलत
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पर जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी लोग यात्रा निकाल रहे हैं. अगर ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकाल रहे हैं, तो क्या दोष है. यात्रा निकालने की सबको आजादी है. कोई ‘अधिकार यात्रा’ निकालता है कोई ‘स्वाभिमान यात्रा’ निकालता है, कोई ‘हिंदू बचाओ यात्रा’ निकालता है. गिरिराज सिंह अगर यात्रा निकाल रहे हैं, तो गलत क्या कर रहे हैं? वह अपने आप में ठीक कर रहे हैं.