Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लखीसराय में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. मांझी ने बताया है कि सभी घटक दल अपने-अपने स्तर पर गठबंधन को मजबूत करने में जुटे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रखंड, विधानसभा और जिला स्तर पर लगातार सम्मेलन कर रहा है और अपने वोट बैंक को मजबूत कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि पार्टी को 40 सीटें मिलनी चाहिए, जिन पर वे पहले से तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर विधानसभा में उन्हें ताकत मिलती है, तो वे अपने पिछले मुख्यमंत्री कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को फिर से लागू करेंगे.
Also Read: भोजपुरी लिटिल सिंगर ने सीएम नीतीश के सामने गाया जिया हो बिहार के लाला, देखें वीडियो
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें