24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की ‘हैसियत’ पर लालू ने उठाए सवाल, नीतीश पर भी कसा तंज

Bihar Politics: बिहार विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरे हो गए. इसको लेकर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.

पटना. बिहार विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरे हो गए. इसको लेकर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) करेंगे. जबकि समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को करने की चर्चा है. इसी क्रम में बीते शनिवार को बिहार प्रदेश भाजपा (BJP) के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) और भाजपा के महामंत्री भीखू भाई दलसानिया (BhikhuBhai Dalsaniya) के साथ शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. फोटो सोशल मीडिया पर आते ही इसपर राजनीति शुरु हो गई.


https://www.facebook.com/jaiswalsanjaybjp/posts/1736083123256591

आरजेडी ने साधा निशाना

राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने संजय जायसवाल द्वारा शताब्दी समारोह का जायजा लेते फोटो को शेयर करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरा है. इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से ये पूछा है कि उन्होंने किस अधिकार से तैयारियों का जायजा लिया है. बता दें कि सोमवार को पहले आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये मुद्दा उठाया. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ” नीतीश कुमार आरएसएस (RSS) के सामने नाक रगड़ कर रेंग रहे हैं. किसी ऐरे-गैरे संघी और भाजपाई की क्या हैसियत कि वो बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे और निरीक्षण करेंगे. नीतीश बताएं कि संजय जायसवाल और भीखू भाई दलसानिया किस हैसियत से तैयारियों की देख-रेख कर रहे हैं?”

किस क्षमता से जायजा ले रहे?

लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी राजद के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ” अति गंभीर और विचारणीय. बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री किस क्षमता से बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा ले रहे है? ये दोनों तो इस सदन के सदस्य भी नहीं हैं. यह कोई संघ और बीजेपी का भवन है क्या? नीतीश कुमार, क्या यह भवन भी संघ को गिरवी रखेंगे?” बताते चलें कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विधानसभा नहीं बल्कि लोकसभा के सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें