Bihar politics: क्यों लालू ने कहा -‘कार को हवाई जहाज समझें, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Bihar politics: राजद (RJD)प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया गया ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. उन्होंने अपने ट्वीट के सहारे केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए लिखा है कि अब वक्त आ गया है कि हम अपनी कार को हवाई जहाज समझें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2021 3:40 PM
an image

पटना. राजद (RJD)प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया गया ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. उन्होंने अपने ट्वीट के सहारे केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए लिखा है कि अब वक्त आ गया है कि हम अपनी कार को हवाई जहाज समझें. लालू ने इसके आगे अपने ट्वीट में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत को जायज ठहराते हुए बढ़ाने वालो को अपने निशाने पर लिया है और ऐसे लोगों को उन्होंने भक्त कहकर संबोधित किया है.

लालू ने ट्वीट कर कहा, ’15 लाख, 2 करोड़ नौकरी, दुगुनी आय और अच्छे दिनों के इस आभासी दौर में अपनी कार को हवाई जहाज समझ भक्ति रस में डूब महंगाई की पीड़ा सहते रहो.’इससे पहले 17 अक्टूबर को लालू यादव ने ट्वीट कर कहा था, ‘ऐ महंगाई, तुम डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो? गैस, तेल, पेट्रोल-डीजल, सब्ज़ी सब महँगा कर ये सरकार आम आदमी को बेशर्मों की तरह लूट रही है’

बताते चलें चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव इन दिनों जमानत पर हैं. सेहत ठीक नहीं है इसलिए वे दिल्ली में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि 20 अक्टूबर को वह पटना आ सकते हैं और कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार भी कर सकते हैं. लेकिन पिछले सप्ताह पटना आईं उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है इसलिए वह चुनाव प्रचार करने नहीं आ पाएंगे.

Exit mobile version