Bihar Politics: पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से जगदानंद सिंह की विदाई की बात कही जा रही है. बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज हैं कि राजद सुप्रीमो लालू यादव प्रदेश अध्यक्ष की तलाश कर रहे हैं. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह काफी दिनों से बीमार हैं और कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के आसपास पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. विधानसभा चुनाव के समय में यह जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी, इस पर चर्चा हो रही है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हो सकता है फैसला
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 18 जनवरी को होने वाली है. इसी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव तय माना जा रहा है. लालू प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. जगदानंद सिंह ने खुद भी कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वे उम्र और स्वास्थ्य के कारण फिर से पद संभालने की स्थिति में नहीं हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी
विधानसभा उपचुनाव में राजद को 10 में से 9 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, केवल बोचहां सीट पर जीत मिली. पार्टी अब नए नेतृत्व की तलाश कर रही है, जो आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सके. इस परिप्रेक्ष्य में, जगदानंद सिंह की जगह चार संभावित नामों पर विचार हो रहा है. पटना में राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इनमें इसराइल मंसूरी, शिवचंद्र राम, कुमार सर्वजीत और आलोक कुमार मेहता शामिल हैं. ये सभी लालू परिवार के करीबी माने जाते हैं.
Also Read: प्रगति यात्रा के तहत नीतीश कुमार पहुंचे वैशाली, सियासी सवाल पर कही ये बात