Bihar Politics: पटना आते ही लालू यादव ने कसा तंज, बोले- नीतीश कुमार तो BJP के आगे सरेंडर

Bihar Politics: लालू यादव जैसे ही पटना लौटे तो एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बजट को लेकर कहा कि केंद्र ने झुनझुना पकड़ा दिया है.

By Ashish Jha | July 25, 2024 12:25 PM

Bihar Politics: पटना. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. दिल्ली से पटना पहुंचे लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार फेल हो गए हैं, उन्होंने भाजपा के आगे सरेंडर कर दिया है. लालू यादव दिल्ली के एम्स में इलाज कराने पहुंचे थे. जैसे ही वह गुरुवार को पटना लौटे तो एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बजट को लेकर कहा कि केंद्र ने झुनझुना पकड़ा दिया है.

नीतीश कुमार से अब कुछ नहीं होगा

दिल्ली में इलाज करा कर पटना लौटते ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया. केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर भी उन्होंने नकारात्मक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के आगे सरेंडर कर गया है. इनसे अब कुछ होनेवाला नहीं है. इससे पहले दिल्ली जाते वक्त उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि विशेष राज्य का दर्जा नहीं ले सके. बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में गतिरोध पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

बजट में बिहार को मिला झुनझुना

इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के आम बजट की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि बजट से आम आदमी को निराशा हाथ लगी है, क्योंकि जनता के लिए कुछ भी नहीं है. लालू यादव ने बजट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के लिए जो फंड मिला है वह झुनझुना थमा देने जैसा है. नीतीश कुमार इसी से खुश हैं जबकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर रहेंगे.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

ईलाज कराने गये थे दिल्ली

22 जुलाई को लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली गए थे. 23 जुलाई को दिल्ली में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका आवश्यक इलाज हुआ. मेडिकल चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी. दिल्ली में अपनी बेटी सह लोकसभा सांसद निशा भारती के आवास पर उन्होंने विश्राम किया. 25 जुलाई को पटना लौट आए.

Next Article

Exit mobile version