Bihar politics: जगदानंद सिंह को ‘बख्शने’ को तैयार नहीं तेज प्रताप, ट्वीट कर लगाया यह आरोप
Bihar politics: राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का गुस्सा फिलहाल शांत नहीं हुआ है. वे पिछले कई माह से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से नाराज चल रहे हैं.
पटना. राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का गुस्सा फिलहाल शांत नहीं हुआ है. वे पिछले कई माह से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से नाराज चल रहे हैं. तेज प्रताप यादव हर दिन एक के बाद एक वार कर रहे हैं. पिछले दिनों जगदानंद सिंह पर उन्होंने छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की करवाने का आरोप लगाया था. वहीं, आज उन्होंने लालू यादव को सभा में जाने से रोकने का आरोप लगाया है.
एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया! pic.twitter.com/XciLGz3dVG
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 27, 2021
ट्वीट कर कही ये बात
तेज प्रताप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ” एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनाव प्रचार में जाने से रोका गया.” अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने क्रोध में भरे भगवान श्री कृष्ण का भी फ़ोटो भी ट्वीट किया है. तेज प्रताप के इस ट्वीट से स्पष्ट हो गया है कि वो जगदानंद सिंह को फिलहाल बख्शने के मूड में नहीं हैं.
वीडियो जारी कर कही थी ये बात
बताते चलें कि रविवार को लालू यादव के पटना पहुंचने पर तेजप्रताप परिवार और पार्टी में जारी घमासान के बीच अपने पिता के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कहा था कि जगदानंद सिंह के इशारे पर छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के स्वागत के दौरान उनके साथ धक्का मुक्की की गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा था वो जब तक जगदानंद सिंह को पार्टी से बाहर नहीं निकालेंगे, तब तक वे आरजेडी से कोई मतलब नहीं रखेंगे.