Loading election data...

सुशील मोदी के निशाने पर महागठबंधन, कहा- लालू की प्रताड़ना से परेशान उनका अतिपिछड़ों का ‘जिन्न’ अब एनडीए के पाले में

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि 1995 में लालू प्रसाद के पक्ष में बैलेट बाॅक्स से निकलने वाला अतिपिछड़ों का ‘जिन्न’ उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर 2005 के बाद पूरी तरह से एनडीए के पाले में आ गया. राजद-कांग्रेस के लोगों को 15 साल का मौका मिला तो अतिपिछड़ों को अपमानित व दलितों को नरसंहारों की भेंट चढ़ाने का काम किया.

By Samir Kumar | June 20, 2020 5:21 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि 1995 में लालू प्रसाद के पक्ष में बैलेट बाॅक्स से निकलने वाला अतिपिछड़ों का ‘जिन्न’ उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर 2005 के बाद पूरी तरह से एनडीए के पाले में आ गया. राजद-कांग्रेस के लोगों को 15 साल का मौका मिला तो अतिपिछड़ों को अपमानित व दलितों को नरसंहारों की भेंट चढ़ाने का काम किया.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूछा है कि राजद प्रमुख लालू यादव बतायें कि अपने 15 वर्षों के राज में अतिपिछड़ों, दलितों व महिलाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण क्यों नहीं दिया? एक ओर तो राजद-कांग्रेस ने 23वर्षों तक पंचायत का चुनाव नहीं कराया, जब कराया तो इन वर्गों को आरक्षण से वंचित कर दिया.

जब 2005 में एनडीए की सरकार बनी तो पंचायत चुनाव में एकल पदों पर मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्षों व वार्ड सदस्यों के लिए अतिपिछड़ों को 20 फीसदी, दलितों को 17 और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया जिसके परिणामस्वरूप आज इन वर्गों से हजारों जनप्रतिनिधि चुन कर आ रहे हैं. इसी प्रकार नौकरियों में जो आरक्षण की व्यवस्था है, वह कर्पूरी जी की उस सरकार की देन है जिसमें भाजपा भी शामिल थी.

Also Read: पीएम मोदी ने बिहार के गांव से लॉन्च किया ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’, सीएम नीतीश ने दिया धन्यवाद

डिप्टी सीएम ने कहा कि अति पिछड़ों की बेशुमार ताकत के बल पर ही लालू प्रसाद कभी जिन्न निकालने का दावा करते नहीं थकते थे, मगर चुनावी जीत के बाद उन्हें कभी उनके मान-सम्मान की सुध नहीं रही. लालू-राबड़ी राज में एक ओर जहां दलितों को गाजर-मूली की तरह काटा गया. वहीं अति पिछड़ों को प्रताड़ित, अपमानित किया गया. उस दौर की प्रताड़ना और अपमान को स्वाभिमानी अति पिछड़ा समाज कभी नहीं भूलेगा.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिले भोजपुरी सिने स्टार खेसारीलाल, कहा- बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म

Next Article

Exit mobile version