कांग्रेस सासंद अखिलेश सिंह ने की रक्सौल हवाईअड्डे के पुनर्निर्माण की अपील

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्सौल हवाईअड्डे के पुनर्निर्माण की अपील की है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्सौल में हवाईअड्डे का निर्माण 1960 के दशक में शुरू हुआ था और विमानों का परिचालन 1968 में शुरू हुआ था, लेकिन बाद में 1970 में इसे बंद कर दिया गया.

By Agency | June 27, 2020 5:11 PM

Bihar Politics Latest News Update पटना : कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्सौल हवाईअड्डे के पुनर्निर्माण की अपील की है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्सौल में हवाईअड्डे का निर्माण 1960 के दशक में शुरू हुआ था और विमानों का परिचालन 1968 में शुरू हुआ था, लेकिन बाद में 1970 में इसे बंद कर दिया गया.

राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिले में उपमंडल नगर, रक्सौल में हवाईअड्डे के पुनर्निर्माण से दो काम होंगे, पहला तो क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई यात्रा सुगम होगी और दूसरा चीन के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षण में यह उपयोगी होगा जो नेपाल पर अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को शुक्रवार को लिखे एक पत्र में कहा, “मैं आपसे उड़ान योजना के तहत रक्सौल हवाईअड्डे के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार करने का आग्रह करता हूं ताकि यात्रियों को यहां तक पहुंचने में सुविधा हो और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिले.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी उड़ान योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ अप्रचलित मार्गों पर हवाई परिचालन को सक्षम बनाती है और यह लोगों के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने तथा संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की कोशिश में क्षेत्रीय इलाकों को जोड़ती है.

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि चंपारण जहां से महात्मा गांधी ने अपना आंदोलन शुरू किया था, वहां के लोग रक्सौल हवाईअड्डे के पुनर्निर्माण का अब भी इंतजार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रक्सौल में हवाईअड्डे के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि एवं संसाधन उपलब्ध हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विमान से यात्रा करने के लिए चंपारण के लोगों को अभी पटना जाना पड़ता है. अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय नगर, मोतिहारी में स्थित है जहां से पश्चिमी चंपारण का जिला मुख्यालय, बेतिया नगर भी ज्यादा दूर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version