बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : चुनाव आयोग के गाइडलाइंस का पालन करेगी जदयू : बशिष्ठ नारायण सिंह
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने चुनाव आयोग के निर्देशों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आयोग के गाइडलाइंस का जदयू अक्षरशः पालन करेगी. बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का आधार है. देश में चुनाव कराने की आधिकारिक संस्था चुनाव आयोग ही है. इसलिए उसका फैसला सर्वोपरि माना जाता है. आयोग के निर्देशों का पालन करना जरूरी है. इसलिए आयोग का जो भी गाइडलाइंस होगा उसका पालन किया जाएगा.
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने चुनाव आयोग के निर्देशों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आयोग के गाइडलाइंस का जदयू अक्षरशः पालन करेगी. बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का आधार है. देश में चुनाव कराने की आधिकारिक संस्था चुनाव आयोग ही है. इसलिए उसका फैसला सर्वोपरि माना जाता है. आयोग के निर्देशों का पालन करना जरूरी है. इसलिए आयोग का जो भी गाइडलाइंस होगा उसका पालन किया जाएगा.
विधानसभा चुनाव का कंप्रीहेंसिव प्लान तैयार करने का निर्देश
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 को लेकर चुनाव की कंप्रीहेंसिव प्लान तैयार करें. इसके साथ ही आयोग ने तीन दिनों में इसको लेकर गाइड लाइन तैयार करने का निर्देश भी दिया है. आयोग ने कहा है कि देश के विभिन्न राजनीतिक दलों से कोविड 19 के कारण गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चुनाव के संबंध में सुझाव मांगे गये थे. साथ ही राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों से भी सुझाव की मांग की गयी थी.
कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए संपूर्ण गाइडलाइंस तैयार करने का निर्देश दिया गया है. आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार अपना चुनावी प्लान तैयार करें. साथ ही इसमें स्थानीय परिस्थितियों का भी ध्यान रखें जो चुनावी कार्य में किसी तरह की अड़चन पैदा नहीं करे. आयोग ने मंगलवार को राजनीतिक दलों और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के सुझावों पर बैठक में यह निर्देश दिया है. बिहार में विधानसभा का कार्यकाल नवंबर को समाप्त हो रहा है. इस साल बिहार में विधानसभा का आम चुनाव होना है.
Upload By Samir Kumar