नमो-नीतीश के विश्वसनीय और अनुभवी चेहरे पर ही बिहार में चुनाव लड़ेगा एनडीए : सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि महागठबंधन के तीन प्रमुख घटक जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व थोपने का विरोध करते हुए अलग रणनीति बनाने में लगे हैं, तब तक विपक्ष की चिंता का पारा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सीनियर लोग संकट प्रबंधन में लगाये गये.
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि महागठबंधन के तीन प्रमुख घटक जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व थोपने का विरोध करते हुए अलग रणनीति बनाने में लगे हैं, तब तक विपक्ष की चिंता का पारा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सीनियर लोग संकट प्रबंधन में लगाये गये.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आगे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल पहुंचाने का दाग मिटाने के लिए जिन्हें संन्यास तोड़ कर सक्रिय राजनीति में लौटना पड़ा, वे काल्पनिक बयान दे रहे हैं. उन्हें एनडीए के बजाय महागठबंधन की चिंता करनी चाहिए. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जब भी चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वसनीय,अनुभवी और गरीबों की सेवा में तत्पर नेतृत्व में ही एनडीए जनता के बीच जायेगा.
Also Read: कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीएम नीतीश
Also Read: लॉकडाउन/सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मना ईद, घरों में अदा किये शुकराना नमाज
अपने एक अन्य ट्वीट में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल की व्यवस्था, लॉकडाउन में गरीबों-बुजुर्गों-महिलाओं के खाते में पैसे डालने का ख्याल और प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए एक हजार विशेष ट्रेनें चलाने जैसे इतने काम किये गये कि विपक्ष कुंठित हो चुका है. परिवारवादी पार्टी के राजा-रानी और राजकुमार सारी मर्यादाएं तोड़ कर सरकार के विरुद्ध रोज घटिया बयानबाजी कर रहे हैं. वे आपदा के समय सेवा का मेवा बांटने की जगह असंतोष भड़काने में लगे हैं.
Also Read: साइकिल गर्ल को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, लालू बोले- बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं, चिराग की मांग, ज्योति को मिले राष्ट्रपति पुरस्कार
Also Read: सुशील मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद, कहा- कोरोना वायरस के कारण पहली बार होली-रामनवमी से लेकर ईद तक घरों में मनाने की विवशता