Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने ED को दिया आमंत्रण! अपने यहां दफ्तर खोलने की कही बात

Bihar Politics: राजद के विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के घर पर ईडी ने आज छापेमारी की. ईडी की इस कार्रवाई पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि ईडी को हमारे यहां ही दफ्तर खोल लेना चाहिए. जानिए पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 10, 2025 7:23 PM
an image

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईडी को अपने यहां दफ्तर खोलने का सुझाव दिया है. तेजस्वी यादव ने राजद के विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के घर छापेमारी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी को हमारे यहां दफ्तर खोल लेना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के पास अब कुछ बचा नहीं है. इसलिए इस तरह की छापेमारी बिहार के राजद नेताओं पर हो रही है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तब जदयू के विधायक के यहां छापेमारी हुई थी. विजय चौधरी मंत्री हैं उनके रिश्तेदार के यहां छापेमारी हुई. लेकिन, उन मामलों का क्या हुआ. तेजस्वी ने कहा कि अभी चुनाव का समय है इसलिए ऐसा होता रहेगा. बीजेपी के पास और कुछ बचा हुआ नहीं है.

बिहार में डीके टैक्स चल रहा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में डीके टैक्स वसूले जाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में डीके टैक्स चल रहा है. बिहार में बीजेपी और बिहार के चीफ सेक्रेटरी को सजाने की चीज बनाकर छोड़ दिया गया है. बीजेपी के नेताओं और राज्य के मुख्य सचिव को कहीं ले नहीं जाया जा रहा है. मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो दोनों बड़े अधिकारियों को लेकर नहीं जाते हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि बिहार में तो डीके टैक्स चल रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि रिटायर्ड अधिकारी सब कुछ चला रहे हैं.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंडिया गठबंधन को लेकर दी सफाई

तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी सफाई दी है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हमारे बयान का लोगों ने गलत मतलब निकाला है. मैंने यह दिल्ली के संदर्भ में कहा था. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ रही है तो मैंने इसी संदर्भ में इंडिया अलायंस के लोकसभा चुनाव के लिए होने की बात कही थी. उसे गलत तरह से पेश किया गया. उन्होंने कहा बिहार में बिल्कुल हम लोग साथ हैं. आगे उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ी. लेफ्ट केरल में अलग-अलग लड़ी लेकिन हम लोग बिहार में साथ हैं. 

ALSO READ: Teacher News: शिक्षकों का इंतजार खत्म, आज से शुरू होगी ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया, 1.90 लाख शिक्षकों ने किया आवेदन

Exit mobile version