24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की पार्टियां होंगी NDA में शामिल, चिराग के सांसद का बड़ा दावा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा और उसके घटक दल NDA में शामिल होंगे.

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा. उनका मानना है कि इसके घटक दल एनडीए में शामिल होंगे, जो बचेंगे, उनके बीच घमासान मचेगा, जिससे उनका सफाया हो जाएगा. राजेश वर्मा का दावा है कि एनडीए 225 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी.

ड्राइविंग सीट पर आरजेडी और तेजस्वी ही रहेंगे

इसी बीच, कांग्रेस और राजद के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज आलम ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट के हिसाब से इस बार सीट बंटवारा किया जाएगा. वहीं, राजद ने भी साफ कह दिया है कि बिहार में ड्राइविंग सीट पर आरजेडी और तेजस्वी ही रहेंगे.

Also Read: ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना…’ पटना में अश्लीलता फैलाने वाले कपल्स को हिन्दू सेना की हिदायत

जो युवा राजनीति में आना चाहते हैं उनका स्वागत है

राजेश वर्मा से पत्रकारों ने नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो युवा सकारात्मक राजनीति के साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी की मौजूदगी अहम है और पार्टी ने 50 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए हैं. BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर भी राजेश वर्मा ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि सरकार और लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थियों से बातचीत करनी चाहिए ताकि उनके साथ न्याय हो सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें