23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics : मांझी परिवार ने की लालू परिवार की बराबरी, दीपा मांझी ने बनाया अनोखा रिकार्ड

Bihar Politics : लालू परिवार से तीन लोग सदन के सदस्य हैं. जहां तेजस्वी और तेज प्रताप विधानसभा के सदस्य हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी मां राबड़ी देवी विधान परिषद में हैं. वहीं मांझी परिवार से मां ज्योति और बेटी दीपा विधानसभा की सदस्य हैं, वहीं दामाद संतोष सुमन विधान परिषद के सदस्य हैं.

Bihar Politics: पटना. बिहार विधानमंडल के लिए नवनिर्वाचित सदस्य दीपा मांझी ने एक साथ कई रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दीपा ऐसी पहली महिला विधायक हैं, जो सदन में अपनी मां के साथ बैठेंगी. उनकी मां ज्योति देवी पहले से विधायक हैं. दीपा ऐसी तीसरी महिला विधायक हैं जो अपने पति के साथ सदन में दिखेंगी. संतोष सुमन बिहार विधान परिषद के सादस्य के साथ ही नीतीश सरकार में मंत्री हैं. राबड़ी देवी के बाद दीपा दूसरी ऐसी महिला सदस्य हैं जिनके परिवार के तीन सदस्य विधानमंछल और एक सदस्य संसद में है.

पति के साथ सदन में बैठनेवाली तीसरी महिला विधायक

मांझी दंपती बिहार विधानमंडल में ऐसे तीसरे दंपती है, जो एक कालखंड में निर्वाचित होकर विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य बने हैं. संतोष सुमन विधान परिषद के सदस्य हैं, जबकि उनकी पत्नी दीपा मांझी विधानसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. लालू यादव और नीरज बबलू के बाद ये तीसरे ऐसे पति-पत्नी हैं जिनको एक साथ सदन में देखने का मौका मिलेगा. इससे पहले लालू यादव और राबड़ी देवी दोनों विधानमंडल की सदस्य रहे चुके हैं. लालू दंपती के अलावा नीरज कुमार बबलू और उनकी पत्नी निलम कुमारी एक साथ बिहार विधानमंडल की सदस्य रह चुके हैं. नीरज बबलू जहां छातापुर से विधानसभा के सदस्य थे, वहीं उनकी पत्नी निलम देवी विधान परिषद की सदस्य थी.

पहली बार सदन में मां बेटी एक साथ

बिहार विधानसभा में पहली बार मां और बेटी एक साथ नजर आयेंगी. बिहार विधानमंडल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया जब किसी सदन में एक साथ मां और बेटी दोनों निर्वाचित होकर आयी हों. इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी विधायक बनी हैं, जबकि उनकी मां ज्योति देवी 2020 विधानसभा चुनाव में गया के बाराचट्टी से हम के टिकट पर विधायक चुनी गई थी. अब उनकी बेटी भी विधायक बन गई हैं.

एक परिवार में तीन लोग सदन में

बिहार विधान मंडल में एक ही परिवार के तीन लोग सदस्य चुने जाने वाला मांझी परिवार इकलौता नहीं है. वर्तमान में लालू परिवार से भी तीन लोग सदन के सदस्य हैं. जहां तेजस्वी और तेज प्रताप विधानसभा के सदस्य हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी मां राबड़ी देवी विधान परिषद में हैं. वहीं मांझी परिवार से मां ज्योति और बेटी दीपा विधानसभा की सदस्य हैं, वहीं दामाद संतोष सुमन विधान परिषद के सदस्य हैं.

लालू परिवार को टक्कर दे रहा मांझी परिवार

बिहार की राजनीति में परिवारवाद का आगाज अनुग्रह बाबू के परिवार से होता है, लेकिन आज की तारीख में बिहार में सबसे पावरफुल पॉलिटिकल फैमिली लालू यादव की है. पति-पत्नी दोनों बिहार के मुख्यमंत्री रहे. एक बेटा दो-दो बार डिप्टी सीएम रहा तो दूसरा बेटा दो-दो बार मंत्री. बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से सांसद है. कुल मिलाकर पिछले 50 वर्षों में इस परिवार के पांच सदस्य किसी न किसी सदन के सदस्य रहे हैं.

राज्यसभा छोड़ सभी सदन में मांझी के परिजन

बिहार में लालू परिवार को अब मांझी परिवार टक्कर दे रहा है. लालू यादव और जीतन राम मांझी, दोनों ने ही बिहार के मुख्यमंत्री पद को संभाला है. जीतन राम मांझी अब केंद्र में मंत्री हैं. दो बेटों में मांझी का बड़े बेटे (संतोष सुमन मांझी) एमएलसी हैं और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री हैं. बड़ी बहू दीपा मांझी विधायक बन गईं. जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी बाराचट्टी से विधायक हैं. मतलब, जिस तरह लालू यादव के परिवार में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक और विधान पार्षद हैं, ठीक उसी तरह जीतन राम मांझी के परिवार में पूर्व सीएम, एमपी, एमएलए और एमएसली हैं.

Also Read: Bihar By Election: बिहार में नीतीश कुमार हुए और मजबूत, विधानसभा में भाजपा और राजद का गैप बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें