लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात आज संभव, चूड़ा-दही पर पकेगी राजनीतिक खिचड़ी

Bihar Politics: राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में भले नीतीश कुमार को निमंत्रण नहीं मिला था, लेकिन पशुपति कुमार पारस के यहां लालू यादव के साथ नीतीश कुमार को भी बुलाया गया है.

By Ashish Jha | January 15, 2025 10:55 AM
an image

Bihar Politics: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार एक साथ नजर आ सकते हैं. राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में भले नीतीश कुमार को निमंत्रण नहीं मिला था, लेकिन पशुपति कुमार पारस के यहां लालू यादव के साथ नीतीश कुमार को भी बुलाया गया है. मंगलवार की शाम पशुपति पारस लालू यादव को निमंत्रण देने के लिए राबड़ी आवास गए थे. दही-चूड़ा भोज के लिए न्योता दिया. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि पशुपति पारस के यहां दही-चूड़ा का भोज होना है, तो उसी के लिए वो निमंत्रण देने आए थे. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि लालू निमंत्रण मिला है, तो शायद लालू यादव जाएंगे.

चूड़ा-दही के भोज में पकती रही है राजनीतिक खिचड़ी

बुधवार को 11 बजे से पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस के विधायक कॉलोनी आवास पर मकर संक्रांति को लेकर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. सभी दलों को आमंत्रित किया गया है. अब दिलचस्प होगा कि कौन से नेता इसमें शिरकत करते हैं और क्या कोई नया राजनीतिक समीकरण बनता है. लालू और नीतीश कुमार साथ दिखते हैं तो बिहार की राजनीति के नजरिए से यह अहम हो सकता है. बिहार की सियासत में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले राजनीतिक दही-चूड़ा भोज के बहाने कई बार सियासी खेल हो चुका है.

एनडीए में किनारे लगाये जा चुके हैं पारस

पारस के आवास पर इस भोज का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब एनडीए में चिराग पासवान की वापसी के साथ ही उनको एक तरह से किनारे लगा दिया गया है. पशुपति कुमार पारस की पार्टी में पांच सांसद थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट एनडीए में उनको नहीं दी गई थी. बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान को पांच सीट दी गई थी. उस दौरान भी पारस ने लालू से मुलाकात की थी, लेकिन उनके महागठबंधन में आने को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई थी. चुनाव में महागठबंधन में एंट्री नहीं मिल पाई थी. अब देखना होगा कि क्या कुछ नई तस्वीर निकलकर आती है.

‘ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा’

वैसे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. अब सीधा चुनाव होगा. जनता का फैसला सिर-आंखों पर होगा. वैसे पहले भी वह ऐसे बयान देते रहे हैं कि नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं, लेकिन नीतीश कुमार की महागठबंधन में एंट्री हो गई थी.

Also Read: राजद के पोस्टर से गायब हुए लालू यादव, लालटेन की रोशनी में चमक रहा सिर्फ तेजस्वी का चेहरा

Exit mobile version