Loading election data...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मुकेश सहनी की पार्टी, सोशल साइट को बताया सबसे बड़ा हथियार

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आईटी सेल पदाधिकारियों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक मोतिहारी के YS वाटिका होटल में आयोजित की गई.

By Anshuman Parashar | September 11, 2024 5:56 PM

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आईटी सेल पदाधिकारियों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक मोतिहारी के YS वाटिका होटल में आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी  के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. बैठक में  डिजिटल सेना को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान और नई रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. 

विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी का प्रमुख हथियार

बैठक में युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लकी ड्रॉ कूपन के माध्यम से उपहार स्वरूप मोबाइल फोन वितरित किए गए, ताकि वे डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकें और अपने कौशल को विकसित कर सकें. बैठक में वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि आज सभी राजनीतिक दलों के लिए सोशल मीडिया महत्वपूर्ण हो गया है, ऐसे में हमे भी पार्टी को डिजिटल रूप से और सशक्त बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी सोशल मीडिया को प्रमुख हथियार बनाएगी इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू करनी होगी. 

सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना अकाउंट बनाने

उन्होंने कहा कि वीआईपी के जो भी सदस्य विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाए हैं वे भी इस पर अकाउंट बना लें और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुँचाने में इसका इस्तेमाल करें. 

Also Read: गया टू हावड़ा साढ़े 6 घंटे में, शुरू होगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जाने समय और रूट

आईटी सेल पदाधिकारियों की बैठक

इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी के आईटी सेल पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी,  जिसकी शुरुआत आज मोतिहारी से की गई है. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सोशल साइट पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता को बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि कई जिलों की बैठकों में पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी खुद उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version