Bihar Politics: सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, बिहार में फिर बढ़ी सियासी हलचल

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दूसरे से मुलाकात की. दोनों नेता मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे.

By Radheshyam Kushwaha | September 3, 2024 5:40 PM
an image

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचे थे . इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव 8 महीने के बाद मिले. मुख्य सचिवालय स्थित चैंबर में तेजस्वी यादव के पहुंचते ही बिहार की राजनीति में अचानक ही हलचल तेज हो गई. हालांकि यह मुलाकात थोड़ी ही देर की रही, लेकिन इस मीटिंग ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. चाचा और भतीजे की इस मुलाकात को लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर कयासबाजियां शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों मिलकर सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति के नाम पर मोहर लगाते हैं. सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ मिले है.

सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मिले थे चाचा-भतीजा

बता दें कि प्रदेश में सूचना आयुक्त की नियुक्ति मुख्यमंत्री और नेता विरोधी दल विधानसभा के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य करते हैं. सीएम समिति के अध्यक्ष होते हैं उसी समिति में नेता विरोधी दल विधानसभा और मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं, जहां एक नाम को चुना जाता है. जानकारी के अनुसार, बिहार के मानवाधिकार आयोग में दो पद खाली हैं. इन दोनों पद पर चयन को लेकर बैठक में चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त सूचना आयोग में भी दो सदस्य का चयन होना है. बैठक में सूचना आयोग के दोनों सदस्य पर फैसला हो गया है.

Also Read: Bihar Teacher Award: बिहार के 41 शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, शिक्षा विभाग ने सूची जारी कर की घोषणा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा-

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि नाम पर फैसला हो गया है. राज्य सरकार इसकी जानकारी देगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नौवीं अनुसूची के मुद्दे पर सीएम से बात हुई है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में हैं. इस पर हमने भी कहा कि हम भी कोर्ट पहुंच गए हैं. आप अपनी बात को कोर्ट में रखिए, हम भी अच्छे से अपनी बात रखेंगे.

Exit mobile version