18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार की यात्रा पर तेजस्वी यादव का तंज, बिहार में ‘समाज सुधार’ से ज्यादा ‘व्यवस्था सुधार’ जरूरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार अभियान को लेकर राज्यभर के अपने यात्रा पर निकल गए है. नीतीश कुमार के इस अभियान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि समाज सुधार यात्रा की जगह राज्य में व्यवस्था सुधार पर जोर देना चाहिए.

Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार से समाज सुधार अभियान को लेकर राज्यभर के अपने यात्रा पर निकल गए है. सीएम नीतीश कुमार के इस अभियान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीते 16 वर्षों से बिहार में सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाज सुधार यात्रा की जगह राज्य में व्यवस्था सुधार पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यवस्था सुधार से सारी चीजें खुद ही ठीक हो जाएंगी.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुका है और प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार अभियान पर है और इस दौरान वे पूरे राज्य में यात्रा करेंगे. इसी के मद्देनजर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसको लेकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को समाज सुधार से ज्यादा व्यवस्था सुधार यात्रा की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से समाज में व्याप्त अधिकांश समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी.

नीतीश सरकार पर हमला जारी रखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है और यहां सिस्टम पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है. तेजस्वी यादव ने समाज सुधार अभियान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल भी पूछे. तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार की बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व विधि व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, पलायन और बेरोजगारी सरकार की व्यवस्था संबंधित सबसे बड़ी सामाजिक समस्याएं नहीं हैं? आप इन सामाजिक खामियों, समस्याओं और प्रशासनिक विफलताओं पर यात्रा कर इन्हें दूर क्यों नहीं करना चाहते?

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज से शुरू हुई समाज सुधार अभियान 15 जनवरी को पटना में समाप्त होगी. अभियान के दौरान सीएम नीतीश कुमार जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान नीतीश कुमार हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से संबंधित कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य और धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी लेंगे. इससे पहले अपने 16 वर्षों के शासनकाल में नीतीश कुमार बारह यात्राएं कर चुके हैं.

Also Read: Bihar News: पंडितों पर विवादित बयान के बाद जीतनराम मांझी की बढ़ी मुश्किलें, अदालत पहुंचा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें