नीतिश द्वेदी सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में हुए शामिल, मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता

Bihar Politics: अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता नीतिश द्वेदी, जो सीवान जिले से हैं, आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए.

By Anshuman Parashar | December 11, 2024 8:37 PM

Bihar Politics: अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता नीतिश द्वेदी, जो सीवान जिले से हैं, आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए. पटना में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में VIP के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें पार्टी में स्वागत करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

VIP प्रमुख ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा

इस मौके पर मुकेश सहनी ने नीतिश द्वेदी के बारे में कहा कि वे एक युवा और प्रेरणादायक नेता हैं, जिनकी पहचान अब राष्ट्रीय स्तर पर बन चुकी है. नीतिश ने अपनी कार्यशैली और संगठन के माध्यम से देश भर में प्रभाव छोड़ा है. सहनी ने खुशी व्यक्त की कि अब उनका अनुभव और नेतृत्व वीआईपी को मजबूती प्रदान करेगा.

अब बिहार में राजनीति के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार

नीतिश द्वेदी का पार्टी में स्वागत करते हुए मुकेश सहनी ने भरोसा जताया कि नीतिश अब बिहार में समाजसेवा और राजनीति के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नीतिश को पार्टी की ओर से सीवान, गोपालगंज और छपरा जैसे क्षेत्रों में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

मुकेश सहनी ने किया दावा

सहनी ने दावा किया कि नीतिश द्वेदी और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने से वीआईपी और भी मजबूत होगी. उन्होंने पार्टी के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि वीआईपी हमेशा गरीब, पीड़ित, पिछड़े और कमजोर वर्ग के उत्थान की लड़ाई लड़ती रही है. लेकिन यह पार्टी सभी जातियों और धर्मों के लोगों के लिए खुली है, और सभी को पार्टी में समान हिस्सेदारी मिलेगी.

मुकेश सहनी ने CM नीतीश कुमार के बारे में कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उनका समय अब राजनीति में समाप्त हो चुका है. अब उन्हें ‘हैप्पी एंडिंग’ के रूप में अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगली बार जनता उन्हें हटाकर एक नया नेतृत्व चुनेगी.

पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर समाजसेवा के लिए राजनीति में आए

VIP में शामिल होने के बाद नीतिश द्वेदी ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि वह पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर समाजसेवा के लिए राजनीति में आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी जिम्मेदारी पार्टी उन्हें देगी, वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे.

Next Article

Exit mobile version