Bihar Politics प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने इधर-उधर की चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया. कलेक्ट्रेट में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गये थे, अब हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे’. सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चल रही इधर-उधर की अटकलों पर विराम लग गया है.
सीएम ने कहा कि प्रायः हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद की खबरें आती थीं. जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति बदली है. हर क्षेत्र में विकास के काम किये जा रहे हैं. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है. हमलोग मिलकर लगातार बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. सीएम ने कहा कि बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है. हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले छह घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर पांच घंटे किया गया है. इसके लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है.
बिहार की ताजा और अपडेड खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
सीएम ने कहा कि वर्ष 2020 तक हमलोगों ने आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान कर दी थी. उसके बाद हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है. अब तक नौ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गयी है. इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है.
2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी
वर्ष 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जायेगा. सीएम ने कहा कि सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है. मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी है. हमलोगों ने बिहार में जाति आधारित गणना करायी, जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जाति से जुड़े हैं. ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है, ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सके.
सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज में लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से 72 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें 61 योजनाओं का उद्घाटन 71.69 करोड़ रुपये की लागत से किया गया, जबकि 11 योजनाओं का शिलान्यास 67.33 करोड़ रुपये की लागत से किया है.
ये भी पढ़ें.. Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज को दी बड़ी सौगात