Bihar Politics: प्रगति यात्रा पर निकले नीतीश कुमार, बेतिया में चंपारण को दिये कई सौगात

Bihar Politics: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर यात्रा पर निकल गये हैं. यह उनकी 16वीं यात्रा है. इस बार की यात्रा को प्रगती यात्रा नाम दिया गया है. हमेशा की तरह इस बार भी वो बेतिया से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं.

By Ashish Jha | December 23, 2024 1:36 PM
an image

Bihar Politics: पटना. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा पर निकल गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हेलीकॉप्टर के जरिए बेतिया के लिए रवाना हो गए हैं. इस यात्रा के दौरान वे बेतिया में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. साथ ही एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी यात्रा में शामिल हैं. सीएम नीतीश का काफिला पटना से रवाना हो गया है.

नीतीश कुमार का हुआ भव्य स्वागत

बेतिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. सीएम नीतीश 11 बजकर 15 मिनट पर हैलीपेड पर उतरे. हैलिपैड पर पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय और बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज उनका स्वागत किया.यहां से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोटवा पहुंचे. उन्होंने घोटवा टोले में वृक्षारोपण के साथ अपनी यात्रा आरंभ किया. गांव की महिलाओं ने सीएम के स्वागत में खास तैयारी की है. घोटवा टोले में सीएम ने पार्क, हेल्थ एंडएं वेलनेस सेंटर, आंगनवाड़ी केंद्र का जायजा लिया.

शिकारपुर में लिया योजनाओं का जायजा

थारू समाज की महिलाओं और जीविका दीदियों की ओर से लगाए गए स्टॉल का सीएम ने निरीक्षण किया. जीविका दीदियों द्वारा लगाई गई 14 स्टॉल का निरीक्षण सात मिनट में कर लिया. इस बीच, सीएम ने जनहित और विकास की 41 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. 139.04 करोड़ की लागत से बननेवाली वाल्मीकि नगर दोन क्षेत्र में ऑफ ग्रिड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण करने हेतु कार्यका शिलान्यास भी किया. घोटवा में आधा घंटा रहने के बाद सीएम नीतीश कुमार 11.45 बजे रवाना हो गये. वहां से मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर के लिए पहुंचे जहां मनरेगा पार्क, तालाव, विवाह उत्सव भवन, पुस्तकालय सहित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया.

Also Read: Migration in Bihar: घर में मिलने लगा रोजगार, बिहार से पलायन की घटी रफ्तार

Exit mobile version