Bihar Politics: बिहार में अब लालू परिवार से कोई नहीं बनेगा मुख्यमंत्री, BJP सांसद बोले- सपना ही रह जाएगा

Bihar Politics: बीजेपी एमपी विवेक ठाकुर ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी की तरह वो भी जमीन से कट चुके हैं.

By Paritosh Shahi | November 9, 2024 2:38 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. शनिवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना में जगह-जगह पोस्टर चिपकाया. इन पोस्टरों में समर्थकों ने उन्हें बिहार का भावी सीएम बताया है. नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने इसी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का ये सपना कभी सच नहीं हो पाएगा. विवेक ठाकुर ने कहा, ‘अब इनका मुख्यमंत्री बनने का सपना अब सपना ही रह जाएगा. बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. जनता इन लोगों को अच्छे तरीके से जान चुकी है.’

राजद का खाता भी नहीं खुलेगा

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीतेंगे. इस पर भाजपा सांसद ने कहा है कि उपचुनाव में राजद का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी की हार के साथ तेजस्वी यादव का यह आखिरी चुनाव होगा. तेजस्वी ने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. इसके जवाब में ठाकुर ने कहा, ‘झारखंड में भाजपा की लहर है और भारी बहुमत से झारखंड में एनडीए की सरकार बन रही है. क्योंकि, वहां की जनता विकास चाहती है.’

जमीन से कट चुके हैं तेजस्वी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा था कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री का हाल चाल लिया या नहीं. पूर्व डिप्टी सिएन ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी दोहराई. इस पर विवेक ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम नीतीश से क्या बात की अब उन्हें इस बात की जानकारी क्यों दी जाए. राहुल गांधी की तरह वह जमीन से कट चुके हैं. बिहार की राजनीति में वह पांच दिन आते हैं और विदेश चले जाते हैं. बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव शुक्रवार को गया पहुंचे थे. यहां उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter App का सर्वर हुआ ठीक, रिचार्ज नहीं कराया तो इस दिन से कटेगा बिजली कनेक्शन

Exit mobile version