भतीजे के साथ लालू यादव से मिलने पहुंचे पशुपति कुमार पारस, करीब आधे घंटे तक हुई बात

Bihar Politics: वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को थी, लेकिन कुछ लोग मंगलवार रहने के कारण इसे बुधवार 15 जनवरी को मना रहे हैं.

By Ashish Jha | January 15, 2025 8:05 AM
an image

Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो पशुपति पारस अपने बेटे के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान उनके भतीजे पूर्व सांसद प्रिंस राज भी साथ थे. मकर संक्रांति के दिन शाम ढलते ही पारस राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंच गये. इस दौरान लालू से उनकी करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. मिली जानकारी के अनुसार पशुपति पारस बुधवार को मकर संक्रांति का भोज का आयोजन कर रहे हैं.

लालू यादव के भोज में आने की उम्मीद

जानकारी के अनुसार पशुपति पारस दही चूड़ा के भोज में शामिल होने के लिए लालू यादव को निमंत्रण देने पहुंचे थे. उम्मीद है कि कल लालू यादव पारस के दही चूड़ा भोज में शामिल होंगे. वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को थी, लेकिन कुछ लोग मंगलवार रहने के कारण इसे बुधवार 15 जनवरी को मना रहे हैं. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो पशुपति पारस 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाएंगे.

इस जगह आने को मिला निमंत्रण

पटना के विधायक कॉलोनी कौटिल्य नगर वेटरनरी बॉयज हॉस्टल के बगल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चूड़ा दही भोज आयोजित किया है. इसमें शामिल होने के लिए मीडियो को भी निमंत्रण भेजा गया है. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि 15 जनवरी की सुबह 11 बजे से 3 बजे तक दही चूड़ा भोज में शामिल होकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी परिवार को अनुग्रहित करने की कृपा करें.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Exit mobile version