Loading election data...

Bihar Politics: प्रशांत किशोर का दावा, सत्ता में आते ही 1 घंटे के भीतर खत्म होगी शराबबंदी

Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को पार्टी की घोषणा करने वाले है.

By Anshuman Parashar | September 14, 2024 8:35 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को पार्टी की घोषणा करने वाले है. इसे पहले उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उनके बयान से बिहार की राजनीति में थोड़ा उथल-पुथल मचा गया है. उन्होंने लालू के लाल तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा पर भी तंज कसा है.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा

प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को पटना में जन सुराज की पार्टी की घोषण करेंगे. इसे पहले उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर के लिए अलग से कोई तैयारी करने की जरूरत नहीं है. हम पिछले दो साल से तैयारी कर रहे हैं. अगर जन सुराज की सरकार बनती है तो हम एक घंटे के अंदर शराबबंदी खत्म कर देंगे. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं उन्हें कि कम से कम वे घर से तो बाहर निकले.

Also Read: भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम, गंडक नदी का कटाव रोधी कार्य नहीं हुआ तो करूंगा अनशन

बिहार में शराबबंदी 2016 में हुई थी लागू

बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी है और इस बंदी से महिला व बच्चों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. बिहार की उस धरती से सबसे बड़ा शराबबंदी करने को लेकर विरोध शुरू हुआ, जिस धरती के जयप्रकाश नारायण थे. दियारा की धरती से शराबबंदी आंदोलन के नायक माने जाने वाले समाजसेवी और प्रख्यात गांधीवादी व पर्यावरणविद् मनोहर मानव ने शराब के खिलाफ बिगुल फूंका और बिहार के सभी जिले में महिला, युवा और बुजुर्गों से शराब बंद करने को लेकर जागरूक किया.

Exit mobile version