Bihar Politics: संविधान सुरक्षा सम्मेलन को लेकर पटना पहुंचे संसद में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी का ऐलान कर दिया. सदाकत आश्रम में शनिवार को अपने आठ मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव बिहार में है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को एक साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आरएसएस को हराना है. यह विचार धारा की लड़ाई है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के खून और डीएनए में कांग्रेस की विचारधारा है. आपको बताने की भी जरूरत नहीं है.
पेपर लीक पर सरकार को घेरा
आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य सरकार को पेपर लीक के मामले में घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता. महंगाई बढ़ती जा रही है. गरीब लोग कुचले जा रहे हैं. इन लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी को लड़ना है. किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए, गरीब वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लिए लड़ना है. यहां बीजेपी की विचारधारा को हराना है और संविधान की विचारधारा को जिताना है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हेड क्वार्टर के उद्घाटन के मौके पर मैंने कहा था कि कांग्रेस ने देश की जनता के साथ मिलकर इस देश को संविधान दिया है. हर कांग्रेसी का काम है संविधान की रक्षा करना.
भागवत नहीं मानते संविधान
राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि जब यह संविधान बना तब इस देश को आजादी नहीं मिली थी. हिंदुस्तान की आजादी संविधान बनने के बाद मिली है. इसका मतलब है कि मोहन भागवत खुलकर कह रहे हैं कि इस संविधान को वह स्वीकार नहीं करते. वे संविधान के खिलाफ हैं. वे आजादी को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. इसका मतलब है कि वह संविधान को नहीं मानते हैं. देश के कोने-कोने में बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं. हिंदुस्तान की गरीब जनता को कुचलने में लगे हुए हैं. देश का पूरा का पूरा धन देश के 20-25 अरबपतियों के हाथ जा रहा है.
बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दिया
उन्होंने कहा कि बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दिया गया है. यहां के लोग मेहनत करते हैं, काम करते हैं, जीएसटी देते हैं और अपना खून-पसीना बहाते हैं. और पूरा का पूरा धन देश के 20-25 अरबपतियों के हाथ नरेंद्र मोद कर देते हैं. संविधान की रक्षा सिर्फ कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कर सकता है. यह विचारधारा की लड़ाई है. दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक संविधान की कांग्रेस की विचारधारा है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान की विचारधारा है. दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा. नफरत और हिंसा की विचारधारा है. इन दोनों के बीच में लड़ाई चल रही है.
महाराष्ट्र लोकसभा व विधानसभा चुनाव में एक करोड़ वोटर का अंतर
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक करोड़ वोट का अंतर पाया गया है. वह इलेक्शन कमीशन से आंकड़े चाहते हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक करोड़ वोट का अंतर है. एक करोड़ लोगों ने विधानसभा में वोट दिया था और लोकसभा में वोट नहीं दिया. इलेक्शन कमीशन से जानना चाहते हैं कि वो कौन लोग हैं. हमने इलेक्शन कमीशन से कहा कि आप महाराष्ट्र के लोकसभा और विधानसभा का वोटर लिस्ट दीजिए. इलेक्शन कमीशन हमको वोटर लिस्ट देने को तैयार नहीं है. यह देश के सामने सच्चाई है.
Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय को दिया 563 करोड़ का सौगात, मछुआरों के बीच बढ़ी उम्मीद की किरण