राजद अपराधियों का अड्डा, बोले नीरज बबलू- एक-एक का हो एनकाउंटर

Bihar Politics: मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में ज्यादातर अपराधी किसी न किसी रूप में आरजेडी से जुड़े हुए हैं. राजद के लोग अपराध के बारे में क्या बात करेंगे. बिहार के सारे अपराधियों का एक-एक कर एनकाउंटर कर देना चाहिए.

By Ashish Jha | January 15, 2025 7:43 AM

Bihar Politics: पटना. नीतीश सरकार के मंत्री नीरज बबलू के एक बयान से बिहार की सियासत का पारा चढ़ गया है. बिहार की कानून व्यवस्था पर लगातार हमला बोलनेवाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर नीतीश सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने निशाना साधते हुए विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि राजद में अपराधियों का जमावड़ा है, सवाल वो नहीं कौन उठाएंगे. सारा अपराधी राजद से जुड़ा हुआ है. एक-एक अपराधी का एनकाउंटर होना चाहिए.

सिमटता जा रहा लालू का जनाधार

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में ज्यादातर अपराधी किसी न किसी रूप में आरजेडी से जुड़े हुए हैं. राजद के लोग अपराध के बारे में क्या बात करेंगे. बिहार के सारे अपराधियों का एक-एक कर एनकाउंटर कर देना चाहिए. सारे अपराधी राजद से जुड़े हैं, इसलिए वे लोग खुद परेशान हैं. नीरज बबलू ने कहा कि लालू यादव सिमटते जा रहे हैं. उनका जनाधार खत्म होता जा रहा है. 2025 में इनका सफाया तय है.

तेजस्वी यादव हैं हमलावर

बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर है. कभी क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं, तो कभी आपराधिक घटनाओं की पूरी फेहरिस्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बताते है. बिहार में अपराध की घटनाओं को रोकने में नीतीश सरकार को फेल बताते आए हैं. जिस पर अब नीतीश सरकार के मंत्री नीरज बबलू हमलावर है. उन्होंने राजद से ही अपराधियों का नाता बता डाला है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Next Article

Exit mobile version