Bihar Politics: दही-चुड़ा भोज के बीच पक रही राजनीतिक ‘खिचड़ी’! राजद नेता के भोज में सांसद-विधायक जुटे
Bihar Politics: राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता ने दही-चुड़ा भोज का आयोजन किया. सुबोध कुमार मेहता की तरफ से आयोजित दही चुड़ा भोज में पार्टी के कई विधायक और सांसद शामिल हुए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले यह दही चुड़ा भोज पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का मिलन महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Bihar Politics: मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर कुम्हरार के कुशवाहा पंचायत भवन में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता ने दही-चुड़ा भोज का आयोजन किया. इसकी जानकारी राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने दिया. इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. राजद प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता की तरफ से आयोजित दही चुड़ा भोज में पार्टी के कई विधायक और सांसद शामिल हुए हैं.
मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जुटे ये नेता
इस दही-चुड़ा भोज में मुख्य रूप से राजद बक्सर लोकसभा के सांसद सुधाकर सिंह, डेहरी एंड सोन के विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्धकी, पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री अशोक सिंह, युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान, नवादा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, महिला राजद नेत्री मधु मंजरी, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष शंकर मेहता बिहार प्रदेश कुशवाहा के अध्यक्ष नरेश मेहता, राजद उपाध्यक्ष पटना महानगर मिथिलेश कुमार वर्मा, शैलेश मेहता, राजकिशोर सिंह, राजाराम प्रसाद शामिल हुए.
ये नेता भी हुए शामिल
इसके साथ ही महानगर राजद के अध्यक्ष महताब आलम, कुम्हरार कुशवाहा पंचायत के सरदार रविंद्र पहलवान मेहता, चंद्रदीप मेहता, मुसल्लहपुरहाट के अध्यक्ष पटना महानगर राजद के प्रधानमंत्री सचिव उत्तम मेहता, संतोष मेहता, विनोद यादव, विनोद चौधरी, अशोक यादव, पार्षद मनोज मेहता, शाहगंज कुशवाहा वाटिका के सरदार रामदेव महतो, अधिवक्ता मनोहर लाल मेहता, अधिवक्ता विमल कुशवाहा के साथ कई अन्य कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. विधानसभा चुनाव से पहले यह दही चुड़ा भोज पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का मिलन महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सांसद रविशंकर प्रसाद से मिले राज्यपाल
दूसरी तरफ, बिहार की राजनीति में इन दिनों दही चूड़ा के भोज की चर्चा चल रही है. दबी जुबान यह भी कहा जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद एक बार फिर से बिहार में खेला होने जा रहा है. इन सबके बीच बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद से मिलने उनके आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई. राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे अभिभूत किया.
ALSO READ: Bihar Land Registry: जमाबंदी के लिए अब अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं, नया नियम लागू