Bihar Politics:नए बंगले में शिफ्ट होते ही सम्राट चौधरी जोड़े हाथ,कहा-नहीं बनना दोबारा डिप्टी सीएम

Bihar Politics बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुझे अब दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ये बात कही है.

By RajeshKumar Ojha | October 12, 2024 7:45 PM

Bihar Politics बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजयादशमी के दिन अपने नए बंगले का गृह प्रवेश कर उसमें प्रवेश कर गए. सरकार की ओर से उनको पांच देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला आवंटित किया है. सम्राट चौधरी इस बंगले में प्रवेश करते ही पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि मुझे दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बना है. सम्राट चौधरी के नए सरकारी बंगले के गृह प्रवेश के अवसर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.

दरअसल यह बंगला पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम से आवंटित था. तेजस्वी यादव के इस पद से हटते ही डिप्टी सीएम के रुप में उनको आवंटित यह बंगला अब नई सरकार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित कर दिया गया था. लेकिन, इस बंगला को लेकर कई प्रकार की चर्चाओं है.

कहा जाता है कि जो कोई इस बंगला में शिफ्ट हुआ है उसका कैरियर खत्म हो जाता है. इससे जुड़े सवाल करने पर डिप्टी सीएम भड़क गए और कह दिया कि मुझे अब दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि हमारे पिता ने छोटा घर दिया है वहीं पर हम रहेंगे. इस आवास से हम सिर्फ हम जनता के लिए काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version