18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: श्याम रजक बने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, नीतीश कुमार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सीएम नीतीश ने श्याम रजक को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है.

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सीएम नीतीश ने श्याम रजक को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. बीते 1 सितंबर को श्याम रजक जेडीयू में शामिल हुए थे. इससे पहले आरजेडी के बड़े नेता माने जाने वाले श्याम रजक ने लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर रोष जताया था. श्याम रजक ने लालू यादव पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया था.

Whatsapp Image 2024 09 23 At 3.20.56 Pm
Bihar politics: श्याम रजक बने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, नीतीश कुमार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी 2

कुल इतने सदस्यों को किया गया शामिल

जदयू में संगठन और पार्टी स्तर पर कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जनता दल यूनाइटेड की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ. जिसमें 118 सदस्यों को शामिल किया गया. उससे पहले पार्टी ने सभी प्रकोष्ठों को भंग करके नए प्रकोष्ठ बनाए थे. जदयू की प्रदेश कमेटी को भंग करके नई प्रदेश कमेटी बनाई गई थी.

Also Read: बगहा में छीनतई की घटना पर भड़के विधायक जी, पहुंच गए एसपी से मिलने, फिर…

श्याम रजक ने सीएम के तारीफ में क्या कहा

इसके साथ ही श्याम रजक ने लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर रोष जताया था. श्याम रजक ने लालू यादव पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि रजक ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में कहा कि पूरे बिहार में उनके नेतृत्व में काफी विकास हो रहा है. उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है.

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

जिसमें पार्टी के 115 नेताओं को जिम्मेवारी मिली. जिसमें 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता समेत एक कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई थी. बीते कुछ दिनों में जेडीयू में पर बड़े स्तर पर फेरबदल हो रहे हैं. पहले प्रदेश कमेटी, फिर प्रकोष्ठ और अब राज्य कार्यकारिणी में बदलाव किया गया है. इससे पहले संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इसके साथ ही पूर्व आईएएस मनीष कुमार वर्मा को मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें