21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सन ऑफ मिथिला’ संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता

Bihar Politics: बिहार के चर्चित समाजसेवी और ‘सन ऑफ मिथिला’ के नाम से मशहूर संजीव मिश्रा आज विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए.

Bihar Politics: बिहार के चर्चित समाजसेवी और ‘सन ऑफ मिथिला’ के नाम से मशहूर संजीव मिश्रा आज विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए. पटना में आयोजित मिलन समारोह में VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया.

वीआईपी सभी धर्मों और जातियों के लिए: मुकेश सहनी

मिलन समारोह के दौरान बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि VIP पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा, “यह पार्टी किसी एक धर्म या जाति तक सीमित नहीं है, बल्कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.” सहनी ने कहा कि संजीव मिश्रा जैसे समाजसेवी के पार्टी से जुड़ने से वीआईपी और मजबूत होगी. उन्होंने पार्टी की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारी प्राथमिकता बिहार और बिहारियों का विकास है, और इसके लिए सभी जाति और धर्मों को साथ आना होगा.”

संजीव मिश्रा को VIP की सोच ने प्रभावित किया

पार्टी में शामिल होने के बाद संजीव मिश्रा ने कहा कि मुकेश सहनी के संघर्ष और उनकी विकासशील सोच ने उन्हें प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, “मुकेश जी का जीरो से हीरो बनने का सफर प्रेरणादायक है. उनके पास बिहार के विकास को लेकर स्पष्ट विजन है, जिससे सभी को सीखने की जरूरत है.” मिश्रा ने पार्टी द्वारा दिए गए हर दायित्व को ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया.

VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा

VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि संजीव मिश्रा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इसमें शामिल हुए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि मिश्रा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

सैकड़ों समर्थकों ने ग्रहण की वीआईपी सदस्यता

इस अवसर पर संजीव मिश्रा के सैकड़ों समर्थकों ने भी VIP पार्टी की सदस्यता ली. समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके सिंह, ब्रह्मदेव चौधरी, दिनेश बिंद, बद्री पूर्वे, विकास सिंह, यूपी प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सिंह और अर्जुन सहनी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे.

मुकेश सहनी ने बताया VIP पार्टी का उद्देश्य

मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी का उद्देश्य युवाओं को बिहार में ही रोजगार के अवसर प्रदान करना और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा, “हमने संघर्ष निषाद समाज के अधिकारों से शुरू किया था, लेकिन अब हमारा लक्ष्य सभी धर्म और जातियों के साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करना है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें