तेजस्वी यादव ने तोड़ी भाषाई मर्यादा, विवादित बयान पर भड़की भाजपा
Bihar Politics: विशेष राज्य की मांग पर तेजस्वी यादव के बयान के बाद सियासत गरमा गयी है. सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के पोस्ट पर भाजपा ने जहां इसका तगड़ा विरोध किया है वहीं राजद अपने नेता के बचाव में उतर गई है.
Bihar Politics: पटना. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिनका यहां जिक्र करना भी मुनासिब नहीं है. बिहार में विरोध की राजनीति होती रही है, लेकिन अब भाषाई मर्यादा टूट रही है. तेजस्वी यादव पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विवादित बयान देते रहे हैं. बिहार के सीएम को थका हुआ और राज्य में डीके टैक्स की वसूली जैसे शब्द उनके रहे हैं. तेजस्वी यादव ने इस बार भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के लिए अपशब्द का उपयोग किया है. विशेष राज्य की मांग पर तेजस्वी यादव के बयान के बाद सियासत गरमा गयी है. सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के पोस्ट पर भाजपा ने जहां इसका तगड़ा विरोध किया है वहीं राजद अपने नेता के बचाव में उतर गई है.
विशेष राज्य के मुद्दे पर दिया विवादित बयान
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स पर पोस्ट किया है जिसमें बिहार के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की फिक्र करने पर कटाक्ष किया. अपनी बात कहते हुए तेजस्वी यादव ने भाषा की मर्यादा तोड़ दी है. बीजेपी नेताओं के लिए गलत शब्द का प्रयोग करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उन्हें बिहारियों की इतनी चिंता हो रही है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे देते. सोशल मीडिया पोस्ट में तेजस्वी यादव ने अपना एक बयान भी शामिल किया है. कहा है कि जो बिहार की बात कर रहे हैं तो राज्य को विशेष राज्य का दर्जा कब देंगे. अगर इन्हें बिहार की बहुत चिंता है तो बाढ़ में कितना फंड दिया पहले यह तो बताएं.
केजरीवाल के बचाव में उतरे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता बिहार के लिए कुछ करने के बजाए सिर्फ चिंता जाहिर करते हैं. तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल का भी वचाब किया. कहा कि बिहारियों को गाली देने जैसी कोई बात नहीं है. यह एडिशनल वोट जोड़ने और घटानेवाली बात है. बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. तेजस्वी यादव के बयान पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि यह उनकी पार्टी का संस्कार है. इसलिए बोल रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सब सच्चाई जानती है. दूसरी ओर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने नेता का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा का दोहरा चरित्र उगाजर हो गया है. हमारे नेता ने इसी वजह से ऐसी बात कही है.
Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया