Bihar Politics: कांग्रेस पर तेजस्वी की सफाई, कहा मेरी बात को बतंगड़ बना दिया गया, जानें आरजेडी नेता ने ऐसा क्यों कहा

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कांग्रेस पर हमले को लेकर एनडीए के नेताओं ने बिहार में महागठबंधन पर सवाल उठाने लगे थे. कांग्रेस ने आरजेडी पर पलटवार करते हुे कहा था कि कांग्रेस को हल्के में नहीं लें.

By RajeshKumar Ojha | January 10, 2025 9:14 PM

Bihar Politics कांग्रेस के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रावर को अपनी सफाई दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी बात को बतंगड़ बना दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने दिल्ली के संदर्भ में कहा था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ रही है. लेकिन, बिहार में हम लोग साथ हैं. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ी, केरल में लेफ्ट अलग चुनाव लड़ी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं शुरु कहता आ रहा हूं कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है. बता दें कि दो दिन पहले महागठबंधन को तेजस्वी यादव के बयान पर बवाल मच गया था. तेजस्वीय यादव ने एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया था. इसका मकसद केंद्र की सत्ता से नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से रोकना था. विधानसभा चुनाव से इसका कुछ लेना देना नहीं है.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

तेजस्वी यादव की सफाई

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार ही नहीं पूरे देश में राजनीतिक पारा चढ़ गया था. एनडीए के नेताओं ने बिहार में महागठबंधन पर सवाल उठाने लगे थे. कांग्रेस ने आरजेडी पर पलटवार करते हुे कहा था कि कांग्रेस को हल्के में नहीं ले. हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए कहा था कि वे दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर उक्त बातें कही थी.

छापेमारी को लेकर क्या कहा

तेजस्वी यादव ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक पूर्व मंत्री आलोक मेहता के यहां छापेमारी पर कहा कि अभी देखी क्या होता है? आपको याद है महागठबंधन की जब बिहार में सरकार बनी थी तो किन-किन लोगों के यहां छापेमारी हुई थी.

ये भी पढ़ें… Valmiki Tiger Reserve: बिहार में दिखा चीन और वियतनाम का मायावी पक्षी, जानें किसका करता है शिकार

Exit mobile version