Bihar Politics राज्यपाल से मिलने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में नए साल में नई सरकार बनेगी. बिहार से बेरोजगारी खत्म होगी. इसके साथ ही बिहार से पलायन पर पूरी तरह से ब्रेक लगा देंगे.
नए साल में नई सरकार क्या बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी या पहले बनेगी. इसपर उन्होंने कहा कि आप लोगों को चर्चा चाहिए ठंडा है भुजा खाए मजा लीजिए. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार जी को हम नए साल की शुभकामना देते हैं और उनका यह अलविदा वाला साल होगा.
उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह आजकल यात्रा कर रहे हैं. यह उनका अलविदा यात्रा ही है. उन्होंने आगे कहा कि खेत में 20 साल से एक ही बीज अगर करेंगे तो खेत भी बर्बाद होगा इसलिए समय आ गया है कि खेत में नया बी हो नया ब्रांड हो यह ज्यादा अच्छा होगा.
तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा देखिए वीडियो..