Bihar Politics: राज्यपाल से अचानक मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, बिहार में सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के पीछे के कारणों ने सियासी हलचल तेज कर दी है.

By Abhinandan Pandey | February 5, 2025 10:43 AM
an image

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के पीछे के कारणों ने सियासी हलचल तेज कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव ने बिहार में ध्वस्त विधि व्यवस्था पर राज्यपाल को विज्ञापन सौंपे हैं. इस ज्ञपन के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के व्यपात अराजक स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया है. तेजस्वी यादव की इस अचानक मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चा शुरू कर दी. क्या यह मुलाकात कोई बड़ा राजनीतिक खेल है या फिर यह महज एक औपचारिक मुलाकात है.

बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था पर दिया ज्ञापन

उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि, बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था के कारण राज्य में प्रतिदिन हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई व रंगदारी की रिकॉर्ड तोड़ घटनाएं हो रही हैं तथा शराब और नशीलें पदार्थों की तस्करी चरम पर है. प्रति माह सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही है. पुलिस प्रशासन जाति-धर्म देखकर आम नागरिकों पर अत्याचार कर रहे हैं. विशेषरूप से मुसलमानों को लक्षित कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

Also Read: बिहार में 20 IT कंपनियां करेंगी निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार

सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद

उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में ये भी लिखा गया है कि सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद है. ख़ुद राज्य सरकार के मंत्री सत्ता संपोषित अपराध को खुलेआम स्वीकार कर रहे है. राज्य और केंद्र के मंत्री सैंकड़ों राउंड फायरिंग को जायज़ ठहरा रहे है. प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है और मुख्यमंत्री इन सबसे बेखबर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के साथ एक्स पर फोटो पोस्ट कर जानकारी दी.

Exit mobile version