Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद का नाम लेकर एनडीए से पूछे ये सवाल

Bihar Politics लालू प्रसाद ही ऐसे रेल मंत्री थे, जिन्होंने रेलवे को 90 हजार का मुनाफा दिया था. विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के लोग उनसे पढ़ने आते थे.

By RajeshKumar Ojha | August 14, 2024 10:42 PM

Bihar Politics बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमें अपने पिता के कार्यों पर गर्व होता है. उन्होंने सारण सहित राज्य के अन्य जिलों में अपने कार्यकाल में तीन से चार कारखाने दिये. दरअसल लालू प्रसाद बिहार को आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे, लेकिन एनडीए के लोगों ने उन्हें बदनाम किया .

लालू प्रसाद ही ऐसे रेल मंत्री थे, जिन्होंने रेलवे को 90 हजार का मुनाफा दिया था. विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के लोग उनसे पढ़ने आते थे. कहा कि अब एनडीए की तरफ से बिहार को ठगा जा रहा है. एनडीए नेता बताएं कि उनके दस साल के कार्यकाल में बिहार को कौन सा कारखाना दिया. एनडीए के लोग बंद चीनी मिल में एक चीनी मिल तो चालू करा नहीं सके. दरअसल लालू प्रसाद अधिकार लेना जानते थे. इसलिए उन्होंने बिहार के लिए काम किया.

ये भी पढ़ें… Indian Railways: टाटानगर से जयनगर एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, इस दिन से चलेगी ये ट्रेन, जानें डिटेल

पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़े एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जब वे नीतीश कुमार के साथ नहीं थे, तो अपराधी थे, अब वे उनके साथ हैं, तो वे मुक्त हो गये. उन्होंने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. सीएम पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे कहां किसी को फसाते और बचाते है! हालांकि लोगों को अब साफ हो गया होगा कि वह कितनों को फंसाते हैं और कितनों को बचाते हैं. कहा कि सीएम से बिहार संभल नहीं रहा है. अगली बार जनता इनको नहीं लाने वाली है.

Exit mobile version