12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: तेजस्वी यादव होंगे राजद से मुख्यमंत्री का चेहरा, 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने का राजनीतिक प्रस्ताव पारित

Bihar Politics: राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पटना के मौर्या होटल में शनिवार को आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये निर्णय लिये गये. बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव राजद से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

Bihar Politics: विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव राजद से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. पार्टी के चुनाव चिन्ह और नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा दूसरा कोई नहीं बदल सकेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पटना के मौर्या होटल में शनिवार को आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये निर्णय लिये गये. इस दौरान तेजस्वी यादव के सत्रह महीने के उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों, महिला मान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने का राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी काफी मेहनत कर रहे हैं. अब तक हजारों किलोमीटर की यात्रा उन्होंने पूरी की है. जिस समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को लेकर राजद का गठन हुआ था, उसे वे आगे बढ़ा रहे हैं.

पार्टी में फांकेबाजी नहीं चलेगी: तेजस्वी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी कठिन परिस्थितियों में राजद का गठन हुआ था. पार्टी नेताओं को सघन रूप से सदस्य अभियान चलाने के साथ ही हर बूथ पर कम से कम दो क्रियाशील सदस्य निश्चित रूप से बनाने को गंभीरता से लेना होगा. कार्यकर्ता हर बूथ पर बूथ कमेटी बनायें. पार्टी में फांकेबाजी नहीं चलेगी. पार्टी के लिए काम करने वालों को हीं पार्टी में जिम्मेदारी दी जायेगी और उन्हें उचित सम्मान मिलेगा. पार्टी में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

बैठक में नहीं आये प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद

बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नहीं आये थे. उनके बेटे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह भी नदारद रहे. पार्टी की ओर से कहा गया कि जगदानंद सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इस कारण वे नहीं आये. बैठक में 25 राज्य इकाइयों के अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्यों के अलावा वरिष्ठ नेता शामिल थे. केरल, नागालैंड, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों के अध्यक्षों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

Also Read: Gaya News: ग्रामीण महिलाओं में मासिक धर्म में गड़बड़ी की समस्या सबसे अधिक, जानें डॉक्टरों की सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें