Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार ने लालू यादव को तमाचा जड़ा है’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आखिर क्यों कही यह बात?

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव पहले ही चुनाव हार चुके हैं. बाप-बेटे दोनों मिलकर छक्का-पंजा की चाल चल रहे हैं.

By Aniket Kumar | January 5, 2025 8:51 PM
an image

Bihar Politics: सीएम नीतीश ने जब से लालू-राबड़ी राज पर हमला बोला है तब से बिहार की राजनीति गरमा गई है. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने हार स्वीकार कर ली है. इसलिए बाप-बेटे दोनों मिलकर छक्का-पंजा की चाल चल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना रुख स्पष्ट कर उनके मुंह पर कड़ा तमाचा जड़ा है. बिहार की जनता ने लालू यादव को बता दिया है कि अब उन्हें बिहार में जंगलराज नहीं चाहिए. 

PK के अनशन को लेकर भी बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि लूटपाट, डर, अपराध वाला लालू यादव का राज अब बिहार की जनता को नहीं चाहिये. अब यह जनता ने तय कर लिया है. लालू प्रसाद हार के डर से नीतीश कुमार के आगे फिर से घुटना टेकने को तैयार हैं. वहीं प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता सबको देख रही है. आने वाले समय में सबको जवाब देगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू के ऑफर का सीएम ने क्या दिया जवाब?

सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. आज वह अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुजफ्फरपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को करीब 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपना रुख भी स्पष्ट कर दिया कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में ही रहेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऑफर का भी जवाब दे दिया. सीएम ने कहा कि हम दो बार गलती से उनलोगों के साथ चले गये थे, लेकिन अब उनको छोड़कर इधर आ गये हैं. अब पुराने साथियों के साथ ही है. उनलोगों ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. महिलाओं के लिए भी कोई काम नहीं किया. शाम होने के बाद कोई घर से नहीं निकलता था. 2005 के बाद हमलोगों ने काफी काम किया है. हमलोगों ने हिन्दू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा, दलित-महादलित सभी वर्गों के लिए काम किया है.

ALSO READ: Pragati Yatra: सीएम ने मुजफ्फरपुर में की समीक्षा बैठक, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Exit mobile version