Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पूछा कौन अखिलेश?, रेल हादसे पर पढ़िए क्या कुछ कहा

Bihar Politics केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मैसूर-दरभंगा रेल हादसे से जुड़े सवाल पर कहा कि इस तरह के हादसे होते रहते हैं. रेलवे इसकी जांच कर रही है

By RajeshKumar Ojha | October 12, 2024 7:32 PM

Bihar Politics केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशान साधाते हुए कहा कि कौन अखिलेश? पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि अखिलेश यादव का मानना है कि नीतीश कुमार को NDA से अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए.

कौन हैं अखिलेश यादव?

इसपर ललन सिंह ने कहा कि कौन अखिलेश? आगे उन्होंने कहा कि नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव की पहचान 1974 के आंदोलन से बनी थी. लेकिन आज अखिलेश उसी कांग्रेस के ही साथ हैं.

मैसूर-दरभंगा रेल हादसे से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि इस तरह के हादसे होते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जान-बूझकर दुर्घटना कराई जा रही है. कुछ लोग कई जगहों पर ट्रैक पर कुछ रख दे रहे हैं. इसके कारण हादसे हो रहे हैं. रेलवे इसकी जांच कर रही है. जल्द ही इसमें संलिप्त लोगों पर करवाई होगी. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह शनिवार को डिप्टी CM सम्राट चौधरी के सरकारी आवास के गृह प्रवेश में पहुंचे थे.

Exit mobile version