Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, CM नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान विपक्ष लगातार उनपर हमलावर है. आज केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे.

By Aniket Kumar | December 25, 2024 2:45 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष के नेता उनपर लगातार हमलावर हैं. वहीं इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर वाले बयान पर भी विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राजधानी पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करती थी. 

नीतीश कुमार को लेकर दी सफाई

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरी सरकार को अमित शाह चला रहे हैं, इसपर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “तेजस्वी यादव के बोलने से कुछ नहीं होने वाला. बिहार सरकार पूरी तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन के साथ चल रही है.” नीतीश कुमार की एनडीए में नाराजगी की अटकलों पर नित्यानंद राय ने सफाई देते हुए कहा, “यह पूरी तरह से गलत बात है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है.”

बिहार की राजनीति से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

महिला मान-सम्मान योजना पर किया पलटवार 

तेजस्वी यादव की महिला मान सम्मान योजना पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. जब इनकी सरकार थी, तब अपहरण उद्योग चलता था और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी. अब इनके बोलने का कोई महत्व नहीं है.” आगे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए नित्यानंद राय ने कहा, “इस सदी में अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है. और अगर किसी ने उनका सम्मान किया है, तो वह हमारी सरकार और देश के प्रधानमंत्री ने किया है.”

ALSO READ: Muzaffarpur News: 1.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बांस के बीच छिपा कर ले जा रहे थे दिल्ली

Exit mobile version