Loading election data...

Bihar Politics: राज्यसभा भेजे जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा, BJP ने NDA ने दिया बड़ा गिफ्ट

Bihar Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्य सभा भेजने का फैसला लिया है. एनडीए के सभी दलों ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है.

By Ashish Jha | July 2, 2024 12:48 PM
an image

Bihar Politics: पटना. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपने सहयोगी को बड़ा गिफ्ट दिया है. भाजपा ने अपनी राज्य सभा सीट सहयोगी को देने का फैसला किया है. भाजपा ने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव में हार चुके उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. उपेंद्र कुशवाहा चुनाव में हारने के बाद गठबंधन से नाराज चल रहे थे. एनडीए ने सर्वसम्मति से कुशवारा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्य सभा भेजने का फैसला लिया है. एनडीए के सभी दलों ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है.

सभी का जताया आभार

एनडीए की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुद उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन के सभी दलों के नेताओं का आभार जताया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ गठबंधन के सभी नेताओं को धन्यवाद देता हूं. यह सब लोगों का सामूहिक निर्णय है.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

पवन सिंह से चुनाव हार गये थे उपेंद्र

जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी अलग पार्टी बनाई है. लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एनडीए के साथ गठबंधन किया. गठबंधन में आने के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उपेंद्र को उनकी मनपसंद सीट काराकाट दे दी. लेकिन खेल उस वक्त बिगड़ गया जब पावर स्टार पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

Exit mobile version