Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंत्री नीरज कुमार सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर तीखा प्रहार किया है. मुकेश सहनी ने कहा कि राम का नाम लेकर राजनीति करने वाले लोग यह भूल गए हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने गंगा पार करने के लिए मल्लाहों का ही सहारा लिया था.
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा
दरअसल, नीरज कुमार बबलू ने अपने पोस्ट में लिखा था, “तूफान से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो. मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पर करो.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “जो लोग खुद को रामभक्त कहने से नहीं थकते, यदि उन्होंने श्रीराम के चरित्र से कुछ सीखा होता, तो ऐसी घटिया टिप्पणियां करने से पहले शर्म करते.”
VIP प्रमुख ने भाजपा पर भी आरोप लगाया
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा के लिए दलितों और पिछड़ों का अपमान करना एक घिनौनी मानसिकता बन चुका है. कल अमित शाह जी ने बाबा साहेब का अपमान किया, बिहार में सम्राट चौधरी ने निषाद समाज पर हमला बोला, और आज नीरज बबलू ने अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन किया.”
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में सर्दी का कहर, कोल्ड डायरिया से बच्चों की हालत गंभीर, जानें कैसे रखें बच्चों को सुरक्षित
मल्लाह समाज का भाजपा के खिलाफ चुनावी संघर्ष की तैयारी
“सन ऑफ मल्लाह” के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलितों और अतिपिछड़ों को अपमानित करके सत्ता में आने की कोशिश की है. अब बहुत हो चुका! मल्लाह समाज इसका जवाब देगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को मल्लाहों की ताकत का अहसास होगा.
ये भी पढ़े: स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित सड़क धंसी, जांच में बड़ी कमी का हुआ खुलासा