बिहार में अगले 20 वर्षों के दौरान जनसंख्या की आयु संरचना चौंकानेवाली हो सकती है. दो दशकों में कामकाजी लोगों के आयु वर्ग में तेजी से वृद्धि होगी. फिलहाल वर्ष 2021 में राज्य में कामकाजी वर्ग की आबादी 6.01 करोड़ है, जो वर्ष 2031 में बढ़कर 7.79 करोड़ हो जायेगी.
वर्ष 2041 में इस आयु वर्ग की संख्या बढ़ कर 8.94 लाख हो जायेगी. कामकाजी आयु वर्ग में 20-59 वर्ष की आबादी शामिल की गयी है. इस तरह से कामकाजी आयु वर्ग की भागीदारी पूरी आबादी में 2041 में बढ़ कर 58.3 प्रतिशत हो जायेगी, जो फिलहाल 48.9 प्रतिशत है.
आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में आयु संरचना को लेकर रिपोर्ट तैयार की गयी है, जिसमें सभी आयु वर्ग की संरचना को लेकर कई प्रकार की सूचनाएं दी गयी हैं. इसमें बताया गया है कि अगले 20 वर्षों के दौरान शून्य से 19 आयु वर्ग की संरचना में कमी आयेगी, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी बढ़ जायेगी. आबादी पर बुजुर्गों का बोझ हर दशक में बढ़ता जायेगा.
वर्ष 2021 में राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल 94 लाख लोग शामिल हैं, जो 2031 तक बढ़ कर 1.27 करोड़ हो जायेंगे. इनकी आबादी 2041 तक बढ़ कर 1.78 करोड़ हो जायेगी, जो राज्य की आबादी में 11.6 प्रतिशत होगी. दूसरी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किशोर आबादी में कमी होगी.
Also Read: बिहार: एक साल में 3 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा, इन तीन जिलों को छोड़ सभी जिलों के लोग हुए शिकार…
राज्य में शून्य से 19 आयु वर्ग में 2021 में कुल पांच करोड़ 35 लाख लोग हैं, जो आबादी का 43.5 प्रतिशत भाग है. इनकी संख्या में वर्ष 2041 तक कम हो कर 4.62 करोड़ हो जायेगी, जिसकी आबादी में सिर्फ 30.1 प्रतिशत भागीदारी रह जायेगी. इस आयु संरचना में 13.4 प्रतिशत की कमी होगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan