नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द, आज यात्रा से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन को कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट करने के पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं. लेकिन, मुख्य कारण प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर वहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है.
पटना. उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तिहरी लाइन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर वहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है. इससे 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि से)
-
82355 पटना-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस 09 व 13 मार्च
-
82356 सीएसएमटी मुंबई-पटना एक्सप्रेस 11 व 15 मार्च
-
22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च
-
22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च
-
12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस 13 मार्च
-
12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 मार्च
-
11045 छत्रपत्रि साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च
-
11046 धनबाद-छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च
-
22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 मार्च
-
22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस 09 मार्च
-
22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च
-
22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च
ट्रेन में शराब के साथ महिला गिरफ्तार
गया. रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार को धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पैंपुतर गांव के रहनेवाले शिव पासवान की पत्नी कारी देवी के रूप में की गयी है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान 120 लीटर देसी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से 37 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.