Bihar Rain Alert: मौसम फिर दे दिया गच्चा, अगले दो दिनों में पांच डिग्री तक गिरेगा तापमान

Bihar Rain Alert: अगले 48 घंटे तक राज्य के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इससे सुबह और रात में ठंड महसूस होगी.

By Ashish Jha | February 7, 2025 7:00 AM

Bihar Rain Alert: पटना. बिहार में मौसम एक बार फिर गच्चा दे गया. गर्मी की आहट के बाद एक बार फिर मौसम में ठंडापन देखने को मिल रहा है. अगले दो दिन तक राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में उत्तरी-पछुआ ठंडी हवा चलने का दौर लगातार जारी रहने का पूर्वानुमान है. इससे सुबह और रात में ठंड महसूस होगी. चूंकि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में तेज धूप निकलेगी, इसलिए दोपहर में ठंडी हवाओं का असर कम महसूस हो सकता है. अगले 48 घंटे तक राज्य के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम

आठ फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसकी सक्रियता पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में होने के आसार हैं. इसलिए इसके गुजरने के बाद एक बार फिर पछुआ चलने के आसार हैं. हालांकि आइएमडी ने साफ किया है कि पश्चिमी विक्षोभ की ताकत पर निर्भर करेगा कि वह बिहार को कितना प्रभावित करने में सक्षम है. गुरुवार को आइएमडी पटना ने एक अन्य पूर्वानुमान में कहा है कि पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल और अररिया में कुछ जगहों पर हल्के से घना कोहरा छाने की संभावना है. शेष हिस्सों में सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध छा सकती है.

तेज पछुआ हवा ने बढ़ा दी ठंड

छह तारीख को सुबह से ही बिहार में पछुआ तेज गति से चल रही है. इससे ठंडक महसूस की गयी. ठंडी पछुआ के चलने से पिछले दिन की तुलना में गुरुवार को पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और किशनगंज के उच्चतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच पारा गिरा है. राज्य के शेष हिस्से में भी पारा आंशिक तौर पर घटा है. उच्चतम तापमान में सर्वाधिक गिरावट बक्सर में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की है. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान में गिरावट दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में देखी गयी है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिग्री मोतिहारी में दर्ज किया गया है.

Also Read :

Bihar Weather: बिहार में चलेगी सर्द पछुआ हवा, बुधवार से एक बार फिर बढ़ेगी ठंड

Next Article

Exit mobile version