Bihar Flood: कोसी बराज से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, बिहार में बढ़ा बाढ़ का खतरा
Bihar Flood वाल्मीकिनगर गंडक बराज से अब 3 लाख 39 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. कहा जा रहा है कि शाम तक 5 लाख 93 पहुंचने की संभावना है. 21 साल पहले यहां पर इतना पानी आया था. गंडक बराज से सुबह 1 बजे तक 4.32 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.
Bihar Flood नेपाल में हो रही बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. नेपाल सरकार ने पानी के दबाव के कारण कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोले दिए गए हैं. इससे सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सुपौल में तो कोसी बराज के कुछ हिस्सों के ऊपर से पानी जा रहा है.
कोसी बराज से अब तक 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. नेपाल में हो रही बारिश के कारण बिहार में हालात बिगड़ने लगे हैं.नदी में इतना पानी 56 साल बाद आया है. इससे पहले 1968 में नदी के सबसे अधिक फ्लो से सिर्फ 1 लाख क्यूसेक कम है.
वाल्मीकिनगर गंडक बराज से अब 3 लाख 39 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. कहा जा रहा है कि शाम तक 5 लाख 93 पहुंचने की संभावना है. 21 साल पहले यहां पर इतना पानी आया था. गंडक बराज से सुबह 1 बजे तक 4.32 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.