पटना: पटना अंचल सहित तकरीबन समूचे बिहार में भारी बारिश के आसार हैं. खतरनाक वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. पश्चिमी एवं मध्य बिहार में कुछ एक स्थान पर भारी से अधिक बारिश होने की आशंका है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में जरूरी अलर्ट घोषित किया है. इस तरह अगले 24 घंटे खतरनाक हो सकते हैं.
राहत की बात है कि 27 सितंबर से बरसात में कुछ राहत मिल सकती है. साथ ही बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. मौसम विज्ञानियों का मत है कि बारिश के इस दौर के बाद पिछले दिनों की भांति गर्मी नहीं पड़ेगी. इधर बिहार में पिछले चौबीस घंटे में दर्जनों स्थानों पर भारी से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी है.
गोपालगंज के हथवा में सर्वाधिक 270 मिलीमीटर, गोपालगंज के ही भोरे में 240 मिलीमीटर, वाल्मीकि नगर में 230 मिलीमीटर, फारबिसगंज में 220 मिलीमीटर, राम नगर और बाघा में 180-180 मिलीमीटर, मोतिहारी,गौनाहा में 150-150 , त्रिवेणीगंज और बसुआ में 140-140, किशनगंज, वीरपुर और नवादा में 130-130, भीम नगर, हुसैनगंज सुपौल, निर्मली में 120-120, श्रीपालपुर, झंझारपुर, चिनपटिया और महाराजगंज में 110-110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya