11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए गुरुवार से नामांकन, जानिए अब तक के अपडेट्स

Rajya Sabha Election 2020 Latest News लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट को लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होनी है. तीन दिसंबर को नामांकन का अंतिम दिन है और चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. जबकि, सात दिसंबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.

Rajya Sabha Election 2020 Latest News लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट को लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होनी है. तीन दिसंबर को नामांकन का अंतिम दिन है और चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. जबकि, सात दिसंबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.

जानकारी के अनुसार यह सीट एनडीए में भाजपा कोटे से भरी जायेगी. इसके लिए एनडीए की आपसी सहमति भी जरूरी होगी. फिलहाल इस मामले को लेकर अभी तक एनडीए या महागठबंधन की ओर से पत्ते खाेले नहीं गये हैं. इस सीट पर नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना की व्यवस्था को लेकर विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गयी.

अभी तक आयोग द्वारा मतदान स्थल और नामांकन स्थल का निर्धारण नहीं किया गया है. बैठक में विधानसभा सचिव राजकुमार सिंह के अलावा राज्यसभा के लिए नियुक्त किये गये निर्वाची पदाधिकारी पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

गौर हो कि लोजपा के अंदर भी इस सीट को लेकर चर्चा है. रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट को उनकी पत्नी को देने की मांग की गयी है. लोजपा के नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बात कर इसकी मांग करने को कहा है.

बीते दिनों लोजपा के प्रदेश महासचिव शाहनवाज कैफी व मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की जो सीट खाली हुई है वो उनकी धर्मपत्नी रीना पासवान को देना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Also Read: PM की कोरोना समीक्षा में CM नीतीश ने प्रधानमंत्री को बताया, बिहार सरकार बरत रही पूरी सतर्कता

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें