16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine: टीकाकरण में देश में तीसरे स्थान पर रहा बिहार, पटना में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

पटना में शनिवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 136,560 लोगों ने टीका लिया. इतनी ज्यादा वैक्सीन एक दिन में पहले कभी राज्य के किसी भी जिले में नहीं लगी थी. पटना में इसके लिए विशेष मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था.

पटना में शनिवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 136,560 लोगों ने टीका लिया. इतनी ज्यादा वैक्सीन एक दिन में पहले कभी राज्य के किसी भी जिले में नहीं लगी थी. पटना में इसके लिए विशेष मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. इसमें डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था.

वैक्सीन लगाने के लिए विशेष तैयारी

विशेष कैंप में वैक्सीन की डोज लेने वालों में 96,299 लोगों ने इसकी पहली और 40,261 लोगों ने दूसरी डोज ली. इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाने के लिए विशेष तैयारी की गयी थी. शनिवार को जिले में करीब 254 सेशन साइट बनायी गयी थी. पटना में इससे पहले का रिकॉर्ड इसी साल 25 जून का है, जब एक दिन में 80,508 लोगों ने वैक्सीनकी डोज लगवायी थी.

जिले में अबतक करीब 31 लाख लोगों ने ले ली वैक्सीन

पटना जिले में अब तक 30,92,189 लोगों ने वैक्सीन की डोज ले ली है. इनमें पहली डोज 23,16,000 और दूसरी डोज 7,76,189 लोगों ने ली है. जिले में वैक्सीनेशन का दायरा तेजी से बढ़ा है. प्राप्त सूचना के मुताबिक शनिवार शाम तक पूरे जिले में करीब 53 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुका था. पटना शहरी क्षेत्र में तो 95 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ले ही है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र टीकाकरण की रफ्तार अब भी धीमी है. ग्रामीण इलाकों में अब तक 33 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हुआ है.

Also Read: Patna News: अबूधाबी, ओमान, दुबई और सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी, FIR दर्ज
छह नगर निकायों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन

जिले के छह नगर निकायों में तो करीब 100 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुका है. इसकी घोषणा रविवार को जिला प्रशासन के द्वारा की जा सकती है. वैक्सीनेशन के मामले में पटना अन्य जिले से कहीं आगे निकल चुका है. देश भर में पटना पहले ही टॉप टेन जिलों में शामिल हो चुका है.

कैंप में गायब रहने वालों पर होगी कार्रवाई

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को जिले के सभी एसडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर निर्देश दिया है कि विशेष वैक्सीनेशन कैंप में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, वे अगर अनुपस्थित रहे, या देर से सेंटर पर पहुंचे और जल्दी निकल गये, तो उनकी सूची बनाकर रिपोर्ट दी जाए. उन पर कार्रवाई करते हुए उनका मानदेय स्थगित किया जायेगा.

टीकाकरण में देश में तीसरे स्थान पर रहा बिहार

कोरोना टीकाकरण अभियान में शनिवार को मध्य प्रदेश व गुजरात के बाद बिहार देश में तीसरे स्थान पर रहा. बिहार में शनिवार को कुल चार लाख तीन हजार 562 लोगों को टीका दिया गया. टीकाकरण करनेवाले टॉप 10 जिलों में पटना जिले में 1,36,560 दरभंगा जिले में 28721, सारण जिले में 22270, रोहतास जिले में 18870, सीतामढ़ी जिला में 18116, भागलपुर में 17234, सीवान जिले में 16633, गया में 15567, मुजफ्फरपुर में 15534 और कटिहार में 15513 लोंगों को टीका दिया गया. राज्य में सबसे कम टीका 5727 लोगों को मधुबनी में दिया गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें